शुभमन गिल भारत के 37वें कप्तान होंगे

[ad_1]

नई दिल्ली
भारतीय टेस्ट टीम के नए युग की शुरुआत अगले महीने से होगी, जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर होगी। 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत की टीम के कप्तान शुभमन गिल होंगे, जो पहली बार रेड बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। शुभमन गिल भारत के 37वें कप्तान होंगे। इससे पहले किस-किस खिलाड़ी ने भारत की टेस्ट कप्तानी की है, उनके बारे में जान लीजिए।

भारत की टेस्ट टीम के सबसे पहले कप्तान सीके नायडू थे। उन्होंने 1932 में भारत की टीम की कप्तानी की थी। वहीं, शुभमन गिल से पहले टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह थे। भारत के लिए चार ऐसे कप्तान रहे हैं, जिन्होंने एक-एक मैच में कप्तानी की है। वहीं, सिर्फ दो कप्तान ऐसे हैं, जिन्होंने 60 या इससे ज्यादा मैचों में टीम की कप्तानी की है। इनमें एक नाम विराट कोहली और दूसरा नाम एमएस धोनी का है। इसके अलावा चार खिलाड़ियों ने 40 या इससे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है।

[ad_2]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular