बंसल हॉस्पिटल में किया 400 से अधिक किडनी का ट्रांसप्लांट

भोपाल: राजधानी भोपाल के बंसल सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल भोपाल ने 400 से अधिक सफल किडनी का ट्रांसप्लांट कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है इनमे इनकम्पैटिक स्वैप ट्रांसप्लांट पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट ,कैडेवर ट्रांसप्लांट जैसी जटिल प्रक्रिया शामिल है.अब तक 500 से अधिक इनकेटिबल 20 स्वैप 15 कैडेवर और 5 पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक पूरे किए है.ट्रांसप्लांट टीम में प्रमुख रूप से नेफ्रोलॉजिस्ट और ट्रांसप्लांट फिजिशियन डॉ. विद्यानंद त्रिपाठी, डॉ. हर्षिता शर्मा, मुख्य ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. संतोष अग्रवाल, डॉ. अमित कुमार झा, एनेस्थीसिया टीम के डॉ. हरभजन सैनी, डॉ. रितेश, डॉ. दीपा, डॉ. लक्ष्मीकांत और डॉ. अभिनव शामिल हैं। वहीं इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी से डॉ. कमलेश तलेसरा और डॉ. राहुल जैन का भी योगदान रहा। डॉ. संतोष अग्रवाल ने कहा कि यहां सभी डोनर सर्जरी लेप्रोस्कोपिक तकनीक से की जाती हैं, जिससे रिकवरी तेज होती है और मरीज एक सप्ताह के भीतर घर जा सकता है. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि आसपास के राज्यों से भी मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। किडनी फेलियर के मरीजों के लिए ट्रांसप्लांट डायलिसिस से बेहतर विकल्प है। और जटिल ट्रांसप्लांट में भी मरीज की रिकवरी सामान्य प्रक्रिया जैसी ही होती है और सफलता दर भी उतनी ही अधिक होती है.यह सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि सैकड़ों परिवारों में लौटी उम्मीद और नया जीवन है.अंत में, प्रबंध निदेशक सुनील बंसल ने अपनी पुरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी के विश्वास और सहयोग के साथ ही यह 400 से अधिक सफल किडनी का ट्रांसप्लांट हुआा है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular