
नई दिल्ली:भारत में डिजिटल भुगतान का दायरा लगातार बढ़ रहा है। 2024 की दूसरी छमाही में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यूपीआई के जरिए कुल 93.23 अरब लेनदेन हुए, जो साल-दर-साल 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। हालांकि, इस दौरान औसत टिकट साइज में 8 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे छोटे-मोटे भुगतान का चलन बढऩे के संकेत मिलते हैं।छोटे व्यापारियों, स्ट्रीट वेंडर्स और आम नागरिकों के बीच यूपीआई भुगतान की लोकप्रियता बढ़ी है, जिससे प्रति लेनदेन की औसत राशि घटी है। वहीं, सरकार की तरफ से डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। आरबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024 में कुल डिजिटल भुगतान में यूपीआई का हिस्सा 75 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। वहीं,यूपीआई लोन, क्रेडिट कार्ड लिंकिंग जैसी नई सुविधाएं भी इस ग्रोथ को आगे बढ़ा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में छोटे टिकट साइज ट्रांजेक्शन और ज्यादा बढ़ सकते हैं, जिससे डिजिटल इकोनॉमी को और मजबूती मिलेगी।
