मौसम में बदलाव, प्रदेश में आंधी-बारिश के साथ ओले का अनुमान

भोपाल : मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से लगातार बारिश ओले के साथ आंधी चल रही है। आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। खरगोन, खंडवा, हरदा और बैतूल में ओले गिर सकते हैं। वहीं ग्वालियर-जबलपुर समेत आधे एमपी में आंधी और हल्की बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर में बादल छा सकते हैं। मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।प्रदेश के अलग-अलग जिलों के तापमान में 10 डिग्री का अंतर मध्य प्रदेश में कई जिलों जहां मौसम में बदलाव के कारण दिन के तापमान में गिरावट हुई है। वहीं कुछ जिलों के तापमान में बढ़ोतरी भी हुई है। इस प्रकार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 10 डिग्री तापमान का अंतर देखा गया। सिवनी में पारा 28.2 डिग्री, उमरिया में 29.3 डिग्री, सीधी में 30.8 डिग्री, पचमढ़ी में 31 डिग्री, रीवा में 32 डिग्री और छिंदवाड़ा में 32.1 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, नर्मदापुरम, रतलाम, धार और शिवपुरी में पारा बढ़ा रहा। नर्मदापुरम में तापमान सबसे ज्यादा 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 36.4 डिग्री, इंदौर में 37 डिग्री, ग्वालियर में 36.7 डिग्री, उज्जैन में 38.5 डिग्री और जबलपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular