भोपाल:10वीं 12वीं एमपी बोर्ड की परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य अंतिम दौर में है। लगभाग 85 फीसदी कांपियों की जांच कर ली गई है। 20 अप्रैल तक कापियों की जांच पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। एमपी बोर्ड से इस वर्ष 10वीं 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही परीक्षा परीणाम घोषित किया जाएगा। ताकि नई शिक्षा नीति के अनुसार बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों की जुलाई में दूसरी परीक्षा कराई जानी है। उसकी तैयारी के लिए विद्यार्थियों को पर्याप्त समय मिल सके इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। सीएम का निर्देश प्राप्त होने के बाद मंडल अधिकारियों ने मूल्यांकन पर पूरा फोकस किया है। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 85 फीसदी कंपलीट हो गया है जबकि दसवीं की परीक्षा कापियों की जांच 82 प्रतिशत पूर्ण हो गई है। संपूर्ण मूल्यांकन में चार-पांच दिन का समय और लगेगा। इसके बाद रिजल्ट तैयार होगा।
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का 85 फीसदी मूल्यांकन कार्य पूरा, मई में आएगा रिजल्ट
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
